एवीएम सैनिक स्कूल मे अभिभावकों व शिक्षकों के लिए शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन…..ट्रेनिंग के दौरान छात्रों के विशिष्ट व्यवहार को समझेंगे अभिभावक व शिक्षक……

बिलासपुर –आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में दो दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिक्षकों को विशेष तौर पर ट्रेनिंग देने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है।
यह ट्रेनिंग सामान्य ट्रेनिंग से बिल्कुल अलग है जो कि विद्यालय मे पढ़ने वाले विशिष्ट छात्रों को समझने और समझाने के लिए विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किया गया है।
ये बच्चे मानसिक, शारीरिक, सामाजिक या भावनात्मक रूप से विशिष्ट हो सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी क्षमता की उच्चतम सीमा तक पहुँचने के लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।

एम्पॉवर कंसल्टेंसी एंड सेंटर फॉर स्पेशल एजुकेशन की निदेशक व स्पीकमैके की राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य ममता बालासुब्रमण्यम जामनगर से तथा CBSC रिसोर्स पर्सन व फ्रीलांस टीचर ट्रेनर NEP 2020 के साथ संरेखित अभिनव शिक्षण और शिक्षक विकास मे माहिर 25 वर्षों से अधिक अनुभवी सुश्री शिवानी आचार्य इस कार्यशाला के हमारे मुख्य प्रशिक्षक व परामर्शदाता हैं । यह कार्यशाला दो चरणों मे विभाजित 29 मार्च व 30 मार्च को निर्धारित है। कार्यशाला के दूसरे दिन सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक का एक सेशन अभिभावकों के लिए रखा गया है जिसमें विशेषज्ञ अभिभावकों से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य मनोवैज्ञानिक परीक्षण और विशेष शैक्षिक आवश्यकताओं पर चर्चा कर उनका मार्गदर्शन करेंगे। इस कार्यशाला मे अभिभावक अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर अपने बच्चों के मनोभावों व विचारों को समझने मे समर्थ होंगे तथा बच्चों के व्यवहार से उनकी समस्या के स्तर का आंकलन कर घर मे उन्हें एक सकारात्मक वातावरण प्रदान कर सकेंगे। यह केवल एक सूचना ही नहीं अभिभावकों के लिए एक आमंत्रण भी है कि वे इस कार्यशाला मे उपस्थित होकर विशेषज्ञों से अपनी समस्याओं के विषय पर चर्चा कर निदान प्राप्त करें एवं लाभान्वित होवें।
एवीएम के शिक्षकों के लिए यह कार्यशाला निश्चित रूप से फलदायी होगा क्योंकि यह दो दिवसीय सेशन पूर्ण रूप से अनुभवात्मक शिक्षण, आलोचनात्मक सोच और छात्र केंद्रित शिक्षण जैसे विषयों पर आधारित है जिसका उद्देश्य छात्रों का समग्र रूप से विकास करना है।

इस कार्यशाला की रूपरेखा विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एस.के.जनास्वामी व प्राचार्या जी.आर.मधुलिका के मार्गदर्शन व दिशानिर्देश में संपन्न कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button