
एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, राज्य सरकार पर लगाए जमकर आरोप
बिलासपुर –अपने एक दिवसीय प्रवास पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आज गुरुवार को बिलासपुर पहुंचे जहां रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर के दर्शन करने के बाद एसईसीएल गेस्ट हाउस में अधिकारियों की मीटिंग लेने के साथ ही पत्रकारों से पत्रकार वार्ता में चर्चा भी की केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में शासन नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही है गौठान से लेकर शराब सीमेंट कोयला समेत सभी प्रकार के घोटाले चरम सीमा पार कर रहे हैं।
हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी के वादा करने वाली सरकार हर मोर्चे पर फेल नजर आ रही है.. क्राइम के मामले में छत्तीसगढ़ देश के दूसरे नंबर का राज्य बन चुका है।पहले भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वाले कांग्रेस के लोग आप राम का नाम लेकर अपने पाप को छुपाने में लगे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपने विभागों से जुड़ी जानकारियों को देने के साथ-साथ सरकार को गिरते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई।