सिंह परिवार ने चकरभाठा पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया, सोसायटी अध्यक्ष पर भी संगीन आरोप,परिवार ने एसएसपी को शिकायत सौंप निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग

बिलासपुर–बिलासपुर के बोदरी आशीर्वाद वैली कॉलोनी में सोसायटी अध्यक्ष और सिंह परिवार के साथ विवाद और एफआईआर के मामले में सिंह परिवार ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है,इसके साथ ही उन्होंने सोसायटी अध्यक्ष पर भी संगीन आरोप लगाए हैं,परिवार ने एसएसपी को शिकायत सौंप निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

बताते चले आपको दरअसल बीते दिनों बोदरी आशीर्वाद वैली कॉलोनी के अध्यक्ष निमेष पांडेय को थप्पड़ मारते विडियो सामने आया था,जिम में वर्कआउट के दौरान कॉलोनी की दो महिलाओ ने निमेष को थप्पड़ मारा था,जिसके बाद विडियो और निमेष के शिकायत पर पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है,लेकिन सिंह परिवार इसे पुलिस का एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहा है।

उनका कहना है कि पुलिस ने मामले में एकतरफा कार्रवाई की है,जबकि, उनके पक्ष को उनके शिकायत को नहीं सुना गया है,कविता सिंह का कहना है कि, सोसायटी अध्यक्ष निमेष ने जिम की घटना से पहले उनके और उनकी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार व हाथापाई किया था।

यही नहीं फटाखा फोड़ने को लेकर उनके बेटे के साथ निमेष ने गाली गलौच कर धमकी भी दिया था,जिसे लेकर वे इसका विरोध करने जिम गई थी,लेकिन यहां निमेष ने जिम के बाहर उनका मोबाइल तोड़ दिया और फिर से दुर्व्यवहार किया,जिसके बाद बीच बचाव में उनकी बेटी ने निमेष को थप्पड़ मारा

उन्होंने बताया कि वे लगातार उनके परिवार के साथ दुर्भावना रख उन्हें परेशान भी करते आ रहे हैं,जिसकी शिकायत भी थाने में करने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली और उनपर एकतरफा कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर लिया गया। कविता सिंह ने अब मामले में एसएसपी को शिकायत सौंप निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button