ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने बिलासपुर पुलिस की अनूठी पहल,रेडियो से अब हर पल मिलेगी जिले की सड़कों में वीआईपी मूवमेंट,ट्रैफिक जाम,ट्रैफिक डायवर्सन की जानकारी

बिलासपुर- न्यायधानी में जनता को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने अनूठी पहल की हैं। अब शहर समेत जिले की सड़कों पे ट्रैफिक की जानकारी पल पल में रेडियो के माध्यम से जनता को मिल सकेगी। इसकी औपचारिक शुरुवात आज गुरूवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने की। आने वाले दिनों में जिले के ट्रैफिक के हर पल का हाल जिले वासी रेडियो चैनल पर सुन सकेंगे। शहर की सड़कों में यदि वीआईपी मूवमेंट की वजह से ट्रैफिक रोका गया हो,कही एक्सीडेंट की वजह से जाम हो,या ट्रैफिक का डायवर्सन हो,तो उसकी जानकारी शहर वासियों को पहले ही मिल सकेगी। जिससे कि आम जनता अपने सुविधानुसार रूट तय कर सकेगी। पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के इस कदम को ट्रैफिक जाम से निजात पाने में काफी कारगर माना जा रहा हैं।

साल में 977 सड़क दुर्घटनाए,316 मौतें जिसे रोकने लगातार किया जा रहा ट्रैफिक पर फ़ोकस:-

बेलगाम व अनियंत्रित वाहनों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। वर्ष 2021 में 977 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमे 851 लोगो को चोटें आईं हैं व 316 लोगो की मौतें हुई हैं। पिछले माह नईं पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने चार्ज लेते ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रेफिक को लेकर फोकस किया हुआ है। जॉइनिंग के दिन से ही शहर की सड़कों का हाल समझने के लिए एसएसपी ट्रैफिक टीम के साथ पैदल निकल रहीं हैं। माह भर तक शहर का पैदल कोना कोना छानने के बाद जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक का हाल शहर वासियो तक एफएम के माध्यम से पहुँचाने की योजना एसएसपी व उनकी ट्रैफिक टीम के द्वारा बनाई गई हैं।

गोल बाजार,सदर बाजार हुआ वन वे,ठेलों की एंट्री बेन:-

गोल बाजार ,सदर बाजार परीक्षेत्र “वनवे सिस्टम” के अंतर्गत सिम्स तिराहा दिशा से चार पहिया वाहनों को सदर बाजार, गोल बाजार की ओर सीधे प्रवेश दिया जाएगा।

इसी प्रकार कोतवाली दिशा की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों को वाया बाल्मीकि चौक और अरपा रिवर यू रोड से देवकीनंदन चौक दिशा से आगे की तरफ भेजा जाएगा। इस मार्ग पर सभी ठेलों की एंट्री बन रहेगी।

बंद किये गए ट्रैफिक के अस्थायी थाने,बाबूगिरी के काम मे लगे पुलिस कर्मी आ रहे सड़को पर नजर:-

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद में लगीं एसएसपी माथुर ने पैदल मार्च कर ट्रैफिक का अवलोकन करने के अलावा ट्रैफिक पुलिस की संख्या,चारो अस्थायी ट्रैफिक थानों में बल की उपलब्धता व उनके कार्य विभाजन की समीक्षा की थी। इसमे यह बात सामने आई कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी थानों में मुंशी,मददगार, हाजिरी ड्यूटी,करने में सलंग्न हैं। इस वजह से सड़क की तैनाती में ट्रेफिक पुलिस कर्मियों की संख्या में कमी आ रही हैं। इसके अत्तिरिक्त सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित गड्ढा चौक में भी अब थाने की जगह ट्रैफिक का बल लग रहा हैं। जिसके लिए भी बल की आवश्यकता हैं। जिसे देखते हुए एसएसपी ने अस्थायी तौर पर खोले गए मंगला चौक,तिफरा,सरकण्डा,कोतवली के ट्रैफिक थानों को बंद कर दिया हैं। अब इन थानों के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सड़को में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में लगाई जा रही हैं। एक ही जगह से थाना सन्चालित होने के कारण अधिकारियो को भी सुपर विजन करने में आसानी हो रही हैं।

आकाशवाणी व माई एफएम से मिलेगा अपडेट:-

ट्रेफिक की जानकारियों से जनता को पहले से अपडेट करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बिलासपुर के दो मशहूर रेडियो चैनलों से टाईअप किया हैं। जिसमे सरकारी रेडियो चैनल प्रसार भारती व निजी चैनल 94.3 माई एफएम हैं। जिनमे गानों के साथ ही साथ ट्रैफिक का हाल भी बताया जाएगा। शहर में कही वीआईपी मूवमेंट के कारण यदि सड़क बंद किया जाएगा। या एक्सीडेंट की वजह से यदि कही जाम लगा हो तो उसकी जानकारी ,सड़क मरम्मत के कारण रूट डायवर्सन की भी जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button