साढ़े आठ लाख की रकम को एक करोड़ रूपए बनाने वाले शातिर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे….बड़ी मात्रा में नकली नोट और तंत्र मंत्र के समान बरामद…
छत्तीसगढ़ –सरगुजा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दफाश किया है।जो तंत्र मंत्र के माध्यम से रकम दुगना और तिगुना करने का गोरखधंधा चला रहे थे।इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता पाई है।वही पुलिस ने इस गिरोह के चार लोगो को पकड़कर हिरासत में ले लिया है।वही इनके पास ठगी की रकम के बड़ी मात्रा में नकली नोट, नोट गिनने की मशीन के साथ तंत्र मंत्र का समान वाहन मोबाइल फोन बरामद कर जप्त किया है।
सरगुजा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने खुलासा करते हुए बताया की ये गिरोह के लोग बहुत शातिर तरीके से लोगो को शिकार बनाते थे।इस मामले में
शातिर ठग गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।ये लोग तंत्र मंत्र से रकम दुगुना तिगुना करने झांसा देकर लोगो को ठग लेते थे।इसी तरह ग्राम बरढोढी में 8 लाख 51 हजार रुपयों का चूना लगाया था।ये सभी आरोपियों के द्वारा 8 लाख 51 हजार को 1 करोड़ बनाने का झांसा देने से पहले
प्रसाद में नशा की दवाई खिलाकर रुपए लेकर फरार हो गए थे।शिकायत के बाद पुलिस इनकी पता साजी में जुट कर CCTV फुटेज के जरिए इन आरोपी तक पहुंचकर इनको गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के पास से 22 लाख 50 हजार के जाली नोट, 1लाख 95 हजार नगद , कार , नोट गिनने वाले मशीन , तंत्र मंत्र करने का सामान ,2 नग क्लर प्रिंटर , 80 नग नकली सोना का बिस्किट,11 नग मोबाइल बरामद कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।