वन परिक्षेत्र अधिकारी के कार्यालय में अर्धनग्न बैठे वनपाल का वीडियो वायरल.. बिलासपुर डीएफओ ने कहा- होगी अनुशासनात्मक कर्रवाई..

बिलासपुर – रतनपुर वनपरीक्षेत्र अधिकारी के कार्यालय पर महिला कर्मचारी के सामने एक वनपाल अर्धनग्न अवस्था में कार्यालय पर बैठे थे.. जिसकी शिकायत डीएफओ से की गई है.. मामले पर डीएफओ ने कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.. बांसाझाल पर वनपाल भागीरथी पटेल पदस्थ है.. जो कि मंगलवार को रतनपुर वन परीक्षेत्र अधिकारी के कार्यालय पर अनुशासनहीनता का परिचय देते हुए अर्धनग्न स्थिति पर सैंडो बनियान पहनकर बैठे हुए थे.. जबकि उस कार्यालय पर महिला कर्मचारी भी कार्यरत है जो अपना कार्यालयीन कार्य को कर रही थी.. लेकिन वनपाल साहब को शायद महिला कर्मचारी नजर नहीं आ रही थी या फिर उन्हें अनुशासनहीनता का परिचय देने में कुछ अलग ही आनंद आता होगा.. इसीलिए वह अर्धनग्न स्थिति में कार्यालय पहुंचकर महिला कर्मचारी के सामने ही आराम से बैठ कर फोन पर बातें कर रहे थे..

ऐसे ही अनुशासन हीन व्यक्तियों के कारण आजकल महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं.. लेकिन कई बार देखा गया है कि.. एक ही कार्यालय में पदस्थ होने के कारण उन्हें दबकर व शर्मिंदगी का सामना करके कार्य करना पड़ता है.. और ऐसे अनुशासनहीन व्यक्तियों के कारण महिलाओं को मानसिक प्रताड़ना व शर्मिंदगी का दंश झेलना पड़ता है.. मामले पर रतनपुर वन परीक्षेत्र अधिकारी से बात की गई तब उनका कहना था कि मैं सुबह से क्षेत्र के दौरे पर निकल गया हूं इसलिए मुझे जानकारी नहीं है.. वही मामले पर बिलासपुर डीएफओ कुमार निशांत ने एक्शन लेेते हुए जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है.. बहरहाल देखने वाली बात होगी कि महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए अनुशासनहीन वनपाल भागीरथी पटेल पर डीएफओ साहब किस तरह की कार्यवाही करते हैं..

Related Articles

Back to top button