ग्रामीणों ने किया कलेक्टरेट का घेराव,कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
अमूमन देखा जाता है कि जब तक ग्राम पंचायत के ग्रामीण असुविधा को लेकर पूरी तरह अनिश्चित नहीं होते तब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है। ऐसा ही एक नजारा आज बिलासपुर कलेक्ट्रेट में देखने को मिला जहां आश्रित ग्राम पंचायत नरेतीकांपा के 500 से अधिक लोगों ने बिलासपुर कलेक्ट्रेट का घेराव किया मूलभूत सुविधाओं के मांग को लेकर ग्रामीण लंबे समय से कलेक्टर को अपनी समस्या सुनाते रहे हैं लेकिन किसी भी प्रकार का निराकरण आज तक नहीं हो पाया है।इसी को लेकर आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया कलेक्टर महोदय अपने ऑफिस से घर जाने के निकले थे कि ग्राम वासियों ने रोड पर ही कलेक्टर को घेर कर अपनी समस्याएं सुनाई बड़ी संख्या में लोगों के समस्या सुनने के बाद कलेक्टर सारांश मित्तर ने तुरंत ही कार्रवाई के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया और साथ ही खाद्य विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की मांगों से परिचित करा जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करने का आदेश भी दिया। बड़ी संख्या में कलेक्टर पहुंचे लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले उचित मूल्य की राशन दुकान में उन्हें अनाज अधिक दामों पर दिया जाता है।साथ ही गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी आज तक है।जिसकी वजह से उन्हें आए दिन तकलीफों का सामना भी करना पड़ता है।