बेस केम्प के विरोध में आये ग्रामीण,फायरिंग में तीन की मौत,बस्तर आईजी ने की पुष्टि
संजय साहा की रिपोर्ट
बीजापुर । तर्रेम थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने सिलगेर में बेस कैम्प का जमकर विरोध किया है। सिलगेर में बेस कैम्प का विरोध करने बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां पहुंचे हैं। विरोध के दौरान हुई गोलीबारी हुई है। गोलीबारी में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है। मारे गए लोगों की अब तक शिनाख्त़ नहीं हो पाई है।
बस्तर आई जी सुंदरराज पी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि ग्रामीणों की आड़ में नक्सलियों ने फायरिंग की है। जवाबी कार्रवाई में तीन लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के बहकाने की वजह से बड़ी संख्या में ग्रामीण इस बेस कैंप की स्थापना का विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि कैंप स्थापित हो जाने से नक्सलियों को अपनी गतिविधिया संचालित करना आसान नहीं होता। वहीं, इससे नक्सलियों के हौंसले पस्त हो जाते हैं। बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर भी करते हैं। यही वजह है कि नक्सली ग्रामीणों के माध्यम से बेस कैंप स्थापित किए जाने का विरोध कर रहे हैं।
वहीं सुरक्षाबल ग्रामीणों को बेस कैंप से किसी तरह से नुकसान ना होने की बात कह रहे हैं।