कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन….सिटी कोतवाली पुलिस ने दो वाहन और डीजे सिस्टम जप्त…..

बिलासपुर–पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार के तहत ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने जन्माष्टमी पर्व पर तेज आवाज में डीजे बजाने पर दो वाहनों सहित साउंड बॉक्स और एम्प्लीफायर जब्त किए हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपी संजय सेठिया (26), निवासी उतई, जिला दुर्ग तथा विजय कुमार सोनी (37), निवासी दुर्ग रोड बेमेतरा द्वारा वाहन क्रमांक CG10/CU1994 और CG22/G5679 में साउंड सिस्टम लगाकर अत्यधिक तेज ध्वनि बजाई जा रही थी। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी और ध्वनि प्रदूषण हो रहा था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 15, 16 कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन प्रहार के तहत इस तरह की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश राठौर, सउनि कृष्ण कुमार यादव, प्रआर विनोद यादव, आरक्षक गोकूल जांगड़े, धीरेन्द्र सिंह, रत्नाकर सिंह राजपूत और धीरेन्द्र तोमर की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button