नाइट लैंडिंग व अन्य मांगों को लेकर आंदोलनकारियों का उग्र प्रदर्शन, जनसंघर्ष समिति ने किया पुतला दहन

बिलासपुर-एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का हवाई यात्रा जनसंघर्ष समिति बिलासपुर ने जलाया पुतला।नाईट लैडिंग के लिये सर्वे का शेड्यूल और किराया में बेतहाशा वृद्धि को लेकर आज रविवार को राघवेंद्र सभा भवन परिसर में जन संघर्ष समिति ने प्रतीकात्मक तौर पर पुतला दहन किया।

इस अवसर पर महाआदोलन धरना में शामिल सदस्यों ने कहा कि अलायंस एयर दिल्ली उड़ान का बेतहाशा किराया वसूल रही परन्तु दूसरी फ्लाईट नहीं चला रही। इसके पीछे कही न कही बिलासपुर एयरपोर्ट को फेल करने की साजिश तो नहीं । इसके आलावा नाईट लैडिंग सर्वे हेतु अब तक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ए.ए.आई) द्वारा उचित सहयोग नही किया जा रहा है।

आक्रोशित सदस्यों ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार द्वारा एडवांस में पैसा जमा करने से लेकर हर प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी सर्वे नही हुआ।
ए.ए.आई द्वारा अब तक नाईट लैडिंग की सर्वे के लिये तारीख नहीं बताई गई है और इस कारण इससे संबंधित समस्त कार्य रूका हुआ है।

जिससे नाराज होकर आज सदस्यो ने एएआई का पुतला जलाया।

Related Articles

Back to top button