मंत्री मोहम्मद अकबर का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिलासपुर ने फूंका पुतला जमकर मुर्दाबाद के नारे लगें

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हिन्दू समाज वर्तमान स्थिति में सुरक्षित नही है आप सभी जानते हैं कि,विशेष सम्प्रदाय द्वारा हाल ही में भगवा ध्वज उतारकर पैर से रौदा गया थूका गया,और विरोध करने पर पुलिस के समाने हिन्दू युवा पर खुलेआम जान लेवा हमला करने का प्रयास किया गया यहाँ तक पथराव भी किया गया जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में धरना देकर लिखित शिकायत की गई है।लेकिन अब तक भगवा ध्वज का अपमान करने वाले जेहादी मानसिकता के लोगो पर मुकदमा दर्ज नही हुआ जिसको लेकर हिन्दू समाज बहुत ही आक्रोशित है।

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की मांग है कि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री मो. अकबर की तानाशाही रवैया , व एक तरफा कार्यवाही से हिन्दू समाज आहत हैं मोहम्मद अकबर को बर्खास्त किया जाये,भगवा ध्वज का अपमान करने वालो पर कठोर कार्यवाही हो , तलवार लहराने वाले युवकों की पहचान कर कार्यवाही की जावे , पुलिस कर्मी जिनके आखों के समाने घटना होती रही चुपचाप तामाशा देखते रहे ऐसे पुलिस कर्मी व अधिकारियों को त्वरित बर्खास्त किया जावे हिन्दू समाज के ऊपर किया गया एफ आई आर तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाये।बजरंग दल जिला सयोंजक दिपक सिंह ने कहा – अगर ऐसे लोगो पर कार्यवाही नही होगी तो निश्चित ही इनके हौसले बुलंद होंगे और बड़ी बड़ी घटनाओं को अन्जाम दिया जा सकता है छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग है आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आक्रोशित होकर मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला फूंका गया।

हम छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करते हैं जो भी इस घटना के दोषी हो उन पर शीघ्रता से कार्यवाही करें हमारी मांग पूरी नही होने पर शीघ्र ही पूरे प्रदेश में चक्जाजाम किया जायेगा , यह आंदोलन थमेगा नही जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी हम आंदोलन निरंतर जारी रखेंगे।आज के इस कवर्धा मामले में भारतीय जनता पार्टी ने विहीप बजरंग दल द्वारा हो रहे पुतला दहन आंदोलन पर खुला समर्थन दिया है।

आस्वासन देते हुए भाजपा नेताओ ने कहा कि विहीप बजरंग दल हिन्दू समाज को न्याय मिलना चाहिए बजरंग दल का आंदोलन जायज है।

हम इस लड़ाई में जब तक हिन्दू समाज को न्याय नही मिलता हमारा पूरा समर्थन रहेगा ।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कोटा प्रखंड के नेतृत्व में आज बिलासपुर नगर के साथ बिलासपुर जिले के कोटा , तखतपुर ,मस्तूरी , बिल्हा , रतनपुर के गली मोहल्लों में मो. अकबर का पुतला फूंका गया हैं*

Related Articles

Back to top button