कोरोना काल में ब्लड आपूर्ति के लिए हिंदू एकता संगठन द्वारा किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

बिलासपुर-पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन के साथ-साथ ब्लड की आवश्यकता के लिए लोग भटकते नजर आए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए हिंदू एकता संगठन द्वारा आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ताकि कोरोना का हाल के समय में जरूरतमंद व्यक्तियों को खून के लिए भटकना न पड़े।

बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान लोग जहां घर में रहने को मजबूर हैं वहीं बीमारी की हालत में मरीजों को रक्त के लिए भटकते हुए भी देखा गया था। इस वर्ष उस तरह की स्थिति का सामना ना करना पड़े इसके लिए अलग-अलग संगठनों द्वारा अभी से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

रक्तदान शिविर के आयोजन के दौरान हिंदू एकता संगठन के लोगों द्वारा बताया गया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान लगे लॉकडाउन में भी उनके द्वारा अलग-अलग तरह से लोगों को जरूरत की चीजें पहुंचाई जा रही थी मास्क वितरण से लेकर भोजन वितरण तक का काम पिछले वर्ष उनके द्वारा किया गया था इस वर्ष कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए उनके द्वारा अभी से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि वक्त पड़ने पर किसी मजबूर को दर-दर भटकने की आवश्यकता ना हो।

Related Articles

Back to top button