बिलासपुर विधानसभा में संपन्न हुआ मतदाता अभिनन्दन समारोह….शहर के विभिन्न वार्डों से आए सैकड़ों मतदाताओं का किया गया अभिनंदन

बिलासपुर–लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी अपने पक्ष में प्राप्त जनादेश को लेकर उत्साह में नजर आ रही है यही वजह है कि पार्टी देश भर में मतदाताओं के प्रति आभार ज्ञापित करने के उद्देश्य से विधानसभा स्तर पर मतदाता अभिनंदन अभियान चला रही है इसी तारतम्य आज बिलासपुर विधानसभा में मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के शामिल सैकड़ों मतदाताओं का विधिवत अभिनंदन कर आभार ज्ञापित किया गया व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवम डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि भारत की जनता निश्चित ही अभिनंदन करने योग्य है जिन्होंने लगातार तीन बार से मोदी जी की नेतृत्व वाली दिल्ली की सरकार को एक बड़े जनादेश देकर चुनाव कर रही है और इसकी परिणीति यह हुई कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित है।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की स्थिति मजबूत हुई है कश्मीर के जटिल मुद्दे का समाधान करने में सफल रहे हैं हम पांचवी से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव परिणाम से पार्टी और कार्यक्रताओं में उत्साह है हम उत्तर से दक्षिण तक कमल खिलाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं जिसमे हमे सफलता प्राप्त हुआ है अब नगरी निकाय और पंचायत चुनाव का समय करीब है कार्यकर्ताओं नेताओं को चुनाव जिताया है अब कार्यक्रताओं की बारी है अब कार्यकर्त्ता चुनाव लडेंगे और मंच पर बैठे नेता उन्हे जिताने संघर्ष करेंगे जिससे उन्हें नगरी निकाय और पंचायत चुनाव में जनप्रतिनिधि बनाने की जिम्मेदारी नेताओं की है बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को सिर्फ लूटने का काम किया है पांच में उन्होंने प्रदेश को कर्जा में डूबो दिया भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघ दी गई माफियाओं को अवैध संरक्षण दिया गया।

पांच साल में ही जनता ने कांग्रेस के वास्तविक चरित्र को पहचान लिया और प्रदेश में सुशासन के लिए मतदान किया प्रदेश में भाजपा को एकबार फिर मौका दिया वही नरेंद्र मोदी सरकार को तीसरी बार सरकार बनाने जनादेश दिया आज ऐसे मतदाताओं का अभिनंदन करने में बहुत ही हर्ष हो रहा है समारोह को मुंगेली विधायक पुन्नुलाल मोहले ने अपने जाने पहचाने अंदाज में शासन की योजनाओं और उपलब्धियों की तुकबंदी कर उपस्थित मतदातों ओर कार्यक्रताओं खुश कर दिया मंच पर तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह भूपेंद्र सवन्नी पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति बांधी जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजा पांडे जिला महामंत्री मोहित जयसवाल अशोक विधानी आर विभा राव पूजा विधानी गुलशन ऋषि किशोर राय विनोद सोनी रमेश लालवानी मंचासीन रहे।

कार्यक्रम का संचालन मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन रमेश लालवानी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जय श्रीचौकसे, शोभा कश्यप स्नेह लता शर्मा संध्या चौधरी अमित तिवारी नारायण गोस्वामी निम जीवनी शेखर पाल संदीप दास प्रकाश यादव महेश चंद्रिका पुरे नीरज वर्मा चंद्र प्रकाश मिश्रा विजय ताम्रकार ललित मखीजा अमित चतुर्वेदी मोनू रजक साहिल कश्यप अभिजीत मित्रा मनीष गुप्ता शिव पटेल मोनू जायसवाल बलराम हरियाणवी हेमंत कलवानी श्याम साहू राजेश सिंह ठाकुरमोती गंगवानी सहित बड़ी संख्या में मतदाता कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button