हमने अपने परिवार से पाई है देश भक्ति और देश के प्रति आस्था–प्रियंका गांधी
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सोमवार को बिलासपुर जिले में उम्मीदवारों के नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख थी।इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बिलासपुर जिले के सभी उम्मीदवारों का एक साथ नामांकन जमा करने के लिए एक विशाल रैली और जन सभा का कार्यक्रम आयोजित किया था।
उक्त कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बिलासपुर दौरे पर रही।
इसके पहले भी छत्तीसगढ़ में इनका आना हुआ है।लेकिन बिलासपुर में ये पहली बार आई।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए एक जनसभा को सम्बोधित की।
सभा के लिए बनाए मंच में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,स्पीकर चरणदास महंत,एआईसीसी के प्रवक्ता विजय जांगीड़,ज्वाइंट सेक्रेटरी राजेश तिवारी और बिलासपुर जिले की छै विधानसभा के प्रत्याशी के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान
कांग्रेस की नामांकन सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए।आम आदमी के लिए ट्रैन नहीं है।और कोयला ढुलाई के लिए ट्रेन हैं।बिलासपुर का एयरपोर्ट हमने शुरू कराया।एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमींन मांगी तो नहीं दिए।जैसे ट्रैन को बंद किए हैं वैसे ही प्लेन को बंद करना चाहते हैं।
भाजपा की बातों का कोई गारंटी नहीं है।वही भूपेश बघेल ने प्रदेश में जातीय जनगणना कराने की बात कही।छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को आवास बनाकर देंगे।इस साल भी पिछली बार की तरह किसान का कर्जा माफ होगा।तेंदू पत्ता संग्रहण करने वालों को समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 4000 रूपए दिया जाएगा।स्वास्थ्य योजना को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा।
जय जोहार, जय महामाया देवी के जयकारा के साथ रखी अपनी बात–प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी मंच से अपना भाषण देती उसके पहले ही नामांकन सभा में कई बड़ी घोषणा की और सरकार बनते ही इसे लागू करने की भी बात कही।महिलाओं को लेकर वह सरकार की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया। उन्होंने मंच से भरी सभा में ऐलान किया कि अगर दोबारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश में माताओं-बहनों के लिए महतारी न्याय योजना लागू की जायेगी। 500 रूपए की सब्सिडी मिलेगी।
सभा को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अनेक योजनाएं का ऐलान किया।जिसमेमहतारी न्याय योजना के तहत रिफिलिंग में 500 रूपए की सब्सिडी मिलेगी।42 लाख उपभोक्ताओं, जिनकी खपत 200 यूनिट से कम है मुफ्त बिजली दी जाएगी।प्रदेश के 6000 सरकारी स्कूलों को आत्मानंद स्कूलों में परिवर्तित किया जाएगा।सरकार बनते ही तिवरा को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।
उन्होंने घोषणा करते हुए आगे कहा की छत्तीसगढ़ के निवासियों की सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ योजना के तहत निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
प्रियंका गांधी ने कहा की छत्तीसगढ़ देश दुनिया में पहचाना जाता है छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी है छत्तीसगढ़ से पलायन बंद हो गया है मध्य प्रदेश में अठारह साल से बीजेपी सरकार है लेकिन सबसे ज्यादा हिंसा और बलात्कार एमपी में होता है।
परिवारवाद को लेकर कही बात
प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे परिवार के साथ हिंसक घटना घटी। दादी इंदिरा गांधी की हत्या हो गई , पिता के साथ भी यही घटना घटी फिर भी मेरे और परिवार के दिल में देश के प्रति आस्था कम नहीं हुई।और हमारी देश भक्ति और बढ़ी है।ये भावना हमने अपने परिवार से पाया और हमारी देशभक्ति के प्रति भावना कभी कम नहीं हुई।इतनी बड़ी घटना हमारे सामने हुई जब हम बहुत छोटे थे।तब हम नही टूटे और आज भी उसी मजबूती के साथ खड़े है।कुछ लोग है जो हमे परिवारवाद के नाम पर हमारी आलोचना करते है।