
इससे बड़ी शर्म की और क्या बात हो सकती है विष्णुदेव साय की सरकार में –शैलेश पांडे……
बिलासपुर–बीते दिनों सिविल लाइन पुलिस ने जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर किए गए धोखाधडी में शामिल आरोपियों की धरपकड़ करते हुए इस मामले का खुलासा किया था।जिसके बाद इस मामले में पकड़े गए आरोपियों को लेकर सत्ता दल भाजपा से जुड़े होने को लेकर बिलासपुर के पूर्व विधायक ने अपना बयान जारी करते हुए सरंक्षण देने का बड़ा आरोप लगाया है।शैलेश पांडे ने कहा कि बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल के करीबी भाजपा के नेता द्वारा अपने ही परिवार के ज़िंदा सदस्य को पैसों के लालच में फर्जीवाडे से मृत घोषित कर जीवन बीमा पालिसी से का पैसा लूटा और सरकार को धोखा दिया और 35 लाख पहले ठग लिया और 51 लाख का फिर चुना लगाने की तैयारी थी। बीजेपी के संरक्षण में बिलासपुर में धोखाधड़ी का खेल हो रहा है और ये तो एक मामला है न जाने एसे कितने फर्जी काम हो रहे है बीजेपी सरकार में।