शिक्षक की स्टार ऑफ द मंथ की क्या है पालिसी–पढ़िए पूरी खबर
बिलासपुर–नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में दैनिक उपस्थिति बढ़ाने हेतु स्कूल के शिक्षक योगेश करजगांवकर द्वारा पिछले 4 वर्षों से एक नवाचार किया जा रहा है इस नवाचार का नाम है स्टार ऑफ द मंथ
इस नवाचार के अंतर्गत कक्षा में पूरे महीने भर सबसे ज्यादा दिन उपस्थित रहने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है।
इस नवाचार के कारण शाला में बच्चों की मासिक उपस्थिति में वृद्धि हुई है तथा बच्चों के बीच में एक प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत हुई है।
योगेश सर के इस नवाचार को काफी शिक्षकों द्वारा पसंद किया गया तथा वे अपनी कक्षा एवं शाला में इस नवाचार को कर रहे हैं। कोरोना काल के बाद इस सत्र से स्टार ऑफ द मंथ कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस बार इसका नाम माह का ध्रुवतारा रखा गया है।
यह नवाचार बच्चों की शाला में दैनिक उपस्थिति बढ़ाने में बहुत ही कारगर सिद्ध हुआ है।माह में सबसे ज्यादा दिन उपस्थित बच्चों को उपहार दिया जाता है जिसे देखकर बाकी बच्चे भी प्रोत्साहित होते हैं।
बच्चों को उपहार देने के लिए समाज से सहयोग क़े लिए लगातार संपर्क किया जाता है, इस कार्यक्रम हेतु बहुत से लोग सहयोग करते हैं।
जब से यह कार्यक्रम शुरू हुआ है तब से विशेष रूप से प्रतीक्षा मोहगांवकर के द्वारा उपहार के लिए आर्थिक सहयोग शाला को लगातार प्रदान किया जा रहा है।