पीड़ित पैसा मांगने जाते है तो लैम्पस कापसी में पदस्थ लेखापाल द्वारा पालतू कुत्ते छोड़ देते हैं

पखांजूर/छत्तीसगढ़
रिपोर्ट:-देवजीत देवनाथ 6266530044
पखांजूर-लैम्पस कापसी में पदस्थ लेखापाल द्वारा स्थानिय लोगों को फर्जी फाइनेंस कम्पनी में पैसे लगवाया था,पर अब जब पीड़ित उसके घर पैसे मांगने जाने है तो वह अपने पालतू कुत्ते को छोड़ देता है तो कभी उसकी पत्नी पैसे मांगने पहुंचे लोगों से गाली गलौच करती है।

परेशान लोगों ने आज इसकी शिकायत पखांजूर पहुंच थाने में की और पैसे दिलाने की मांग की है। पखांजूर थाने पहुंची सवित्री देवनाथ ने बताया की वर्ष 2011 में कापसी लैम्पस में पदस्थ लेखापाल सुकंठ राय द्वारा सुविधा फामिर्ग नाम की कंपनी में पैसा लगवाया था। इस दौरान वे भी प्रायवेट कंपनी है।

कहीं पैसा डूब मत जाऐ का डर था पर सुकंठ राय ने पैसा डूबने पर उसके द्वारा पैसे देने की बात कह जिम्मेदारी ली गई थी। लैम्पस के लेखापाल की बातों में आ वर्ष 2011 में मेहनत से कमाए 30 हजार रूपए लगा दिऐ। वतर्मान में पैसे कई वर्ष पूर्व ही परिपक्क हो गऐ पर जब पैसे निकालने की बारी आई तो पता चला की कंपनी ही भाग गई।

ऐसे में वे डूबे पैसे की मांग लैम्पस के लेखापाल से करने लगे कुछ दिन तो वह मिल जाऐगा अभी केस चल रहा है बात बोल कर टरकाता रहा। पर अब तो पैसे मांगने पर वह अपने घर का पालतू कुत्ता को बुला छोड़ने की धमकी देता है तो कभी उसकी पत्नी द्वारा गाली गलौच की जाती है। कापसी में कई लोग है जिसका पैसा लेखापाल ने डूबा दिया है और सभी परेशान है। उक्त मामले में एजेंट लेखापाल पर कायर्वाही की मांग को ले थाने में शिकायत दर्ज करने आवेदन दिया गया है।

Related Articles

Back to top button