जहाँ गूंजती है बच्चों की किलकारी…..वहीं मिला मासूम का शव….. शरीर के आधा अंग गायब, जांच में जुटी पुलिस….

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। सीपत थाना क्षेत्र के जांजी स्थित शासकीय स्कूल के पीछे एक खाली मकान में नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

स्थानीय लोगों की नजर जब खाली मकान की बाउंड्री वॉल के भीतर पड़ी नवजात की देह पर पड़ी, तो सनसनी मच गई। शव की हालत और भी भयावह थी—शिशु के सिर और पैर तो मौके से बरामद हुए, लेकिन गर्दन से कमर तक का हिस्सा गायब है। यह दृश्य देखकर हर कोई सन्न रह गया।

सूचना मिलते ही सीपत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की। थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि फिलहाल नवजात के आधे अंग ही मिल पाए हैं, बाकी हिस्सों की तलाश के लिए आसपास सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नवजात को किसने, क्यों और किन हालात में इस बेरहमी से ठिकाने लगाया। क्या यह हत्या का मामला है या किसी और साजिश की कड़ी—इन सभी पहलुओं पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है।

सरकारी स्कूल के ठीक पीछे इस तरह की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। लोगों के मन में कई सवाल हैं—मासूम का कसूर क्या था, और आखिर इंसानियत इतनी क्रूर कैसे हो सकती है?

Related Articles

Back to top button