महिला सशक्तिकरण यही है मुख्य विचार,रोज़गार संचालन हेतु सिलाई मशीन

बिलासपुर-आज गुरुवार को नवरात्र की छठ पर सुबह शुभ मुहूर्त में 11 बजे रोटरी क्लब क्वीन्स,बिलासपुर के द्वारा 2 सिलाई मशीन वितरण कर मातृ-छाया प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत काली मंदिर के पीछे तेलीपारा में की गई।जरूरतमंद महिलाओं एवं युवतियाँ को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वो दुकानो में थैला सिलाई का काम करेंगी।

सीपत गांव सोनादिह की रामेश्वरी बाई बहिन को स्वरोजगार के तहत हाथ सिलाई मशीन की भेंट की। दूसरी आटोमेटिक मशीन यही बिलासपुर केंद्र में रखा जाएगा जिससे निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शुरू किया जा सके।क्लब अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल एवं ज़िला महिला शासक्तिकरन अध्यक्ष शिल्पी चौधरी ने निर्धन बालिका टीना बेहरा को एक लैपटॉप भी देने का आश्वासन दिया है।

साथ ही आंगनबाड़ी की 30 छोटी छोटी कन्याओं का कन्या पूजन कर के उनको हलवा पूड़ी किताब पेन्सल रबर चाकलेट बिस्कुट लस्सी फल और सबसे ज़रूरी गुलूकोस डी के डब्बे दिए गए।ताकि वो अपने आप को बढ़ती गर्मी से बचा सके।

इसी अवसर पर केंद्र की ओर से राजीव दुबे ने सभी रोटरीयन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आभार जताया। आज के कार्यक्रम में सभी रोटरीयन का सहयोग रहा । रोटरी क्लब सिटी कोर्डिंटोर चंचल सलुजा , प्रेसिडेंट इलेक्ट वंदना सिंह , रोटरीयन स्वाति श्रीवास्तव , रोटरीयन संगीता चोपड़ा एवं रोटरीयन शिल्पी सलुजा की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Back to top button