
वायरल वीडियोः मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी रायपुर महापौर के बेटे ने किया नियमों से खिलवाड़, देखें वायरल वीडियो
वायरल
वीडियो. प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने जहां प्रशासनिक बैठक आयोजित कर सड़क में जन्मदिन मनाने वालों पर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है। वहीं दूसरी ओर उसी दिन रात में नगर निगम रायपुर की नव निर्वाचित महापौर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर जन्मदिन मनाता हुआ वीडियो वारयल हुआ है। इस वीडियो में केक काटता व आतिशबाजी करता साफ नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने से एक विवाद भी खड़ा हो गया है।
बता दें, हाईकोर्ट ने कुछ माह पूर्व व बीते माह युवकों द्वारा सड़क पर जन्मदिन मनाने से लोगों हो रही परेशानी को देखते हुए कार्रवाई के लिए कहा था। साथ ही इस विषय में मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर ऐसा करने वालों क्या कार्रवाई की जाएगी और कैसे नियमों को पालन कराया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बैठक में सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बैठक में कहा कि सड़कें केवल आवागमन के लिए हैं, निजी आयोजनों के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि जन्मदिन, पार्टियां तथा अन्य कोई भी निजी कार्यक्रम सार्वजनिक सड़कों पर आयोजित करने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी। उन्होंने ऐसे आयोजनों में शामिल वाहनों को जब्त करने और आयोजकों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार व्यक्तियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत उत्तरदायी ठहराया जाएगा। वहीं अब इस वीडियो के सामने आने से एक नया विवाद सामने आ गया है। अब देखा जाएगा कि आखिर महापौर के बेटे पर क्या कार्रवाई की जाएगी।
महापौर का बेटा ही कर रहा नियमों का उल्लंघन
महापौर प्रथम नागरिक माना जाता है। शहर में नियमों का पालन करते हुए लोगों के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। ऐसे में यदि महापौर के परिवार से ही उनका खुद का बेटा ऐसी हरकत कर नियमों का उल्लंघन करता है तो इस पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए। यहीं नियम भी है आखिर नियम सभी के लिए बराबर है।
सख्त कार्रवाई के निर्देश
एसपी व कलेक्टर ने इस तरह से नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। यदि कोई भी नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर एफआईआर व जुर्माना का प्रावधान किया गया है।