
निर्दलीय उम्मीदवार तैय्यब हुसैन और कार्यकर्ताओं ने भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की पिटाई…फर्जी मतदान को लेकर भाजपा कार्यकर्ता ने जताया था विरोध……तैय्यब हुसैन सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज…. मारपीट का वीडियो हुआ वायरल……
बिलासपुर–निकाय चुनाव को लेकर नगर निगम क्षेत्र में मतदान केंद्रों में शांति पूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस कर्मी लगे हुए थे।लेकिन इसी बीच कई मतदान केंद्रों में छुटपुट बहस और नोंकझोंक की खबर आई।लेकिन जैसे जैसे मतदान का अंतिम दौर आया उस समय अचानक एक मतदान केंद्र में भाजपा कार्यकर्ता पर निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक झूमा झटकी करते हुए मारपीट कर दिए।इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
जहां पर इस बात पर भाजपा कार्यकर्ता ने इसका विरोध किया और उस मतदान करने वाले व्यक्ति को रोककर उसकी जानकारी ले रहा था कि तभी अचानक निर्दलीय उम्मीदवार के कार्यकर्ता बाबा खान और चार पांच साथी भाजपा कार्यकर्ता के ऊपर टूट पड़े और हाथ मुक्के से उस पर हमला कर दिए।जिसके बाद यह मामला शांत हुआ और घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच कर स्थिति को अपने कंट्रोल में लेकर सभी को मतदान केंद्रों से बाहर कर दिया।इसी बीच मतदान करने आए किसी शख्स ने मारपीट की घटना का वीडियो बना लिया।जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।इस घटना में घायल भाजपा कार्यकर्ता थाना सिविल लाइन पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस घटना को अंजाम देने वाले निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों की पतासाजी कर रही है।वही इस मामले में निर्दलीय उम्मीदवार तैय्यब हुसैन ने कहा कि आपसी विवाद को राजनीतिक तूल दिया गया।यह एक राजनीतिक षडयंत्र मेरे के खिलाफ।जबकि भाजपा और कांग्रेस की तरफ से फर्जी मतदान कराया जा रहा था।इस झगड़े में मेरे को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।




