05 लाख के ईनामी नक्सली सहित 05 नक्सली गिरफ्तार,नक्सलियों के पास बंदूक और नक्सली साहित्य बरामद

रवि साहू की रिपोर्ट

नारायणपुर क्षेत्र में माओवादी नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना ओरछा से जिला बल एवं डीआरजी संयुक्त पुलिस पार्टी ग्राम गोमागाल, उसेली, हसनार की ओर रवाना किया गया था।

इसी बीच नक्सलियों को जवानों की दस्तक होने की खबर लग गई और नक्सलियों और जवानों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार

मंगलवार की सुबह डेंगलपुट्टीपारा गोमागाल जंगल (थाना ओरछा) में माओवादी नक्सलियों की होने की ख़बर पुलिस को मिली जिस पर तत्काल जवानों की एक टीम मौके के लिए रवाना किया गया।लेकिन घात लागये बैठे नक्सली जवानों की टीम के ऊपर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुन्ध फायरिंग किया गया।

पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया। फायरिंग करीबन आधा घण्टा तक चला। मुठभेड़ पश्चात् पुलिस पार्टी को घेराबंदी कर घटनास्थल से 05 नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली है।पकड़े गए सभी नक्सलियों के नाम इस प्रकार है।

  1. बुधराम कवाची उर्फ दोर्दी पिता स्व. गुलडी कवाची, 25 वर्ष , जाति-माडिया, निवासी डेंगलपुट्टीपारा, गोमागाल, थाना ओरछा ( कुतुल एरिया कमेटी सदस्य)
  2. अड़मा कवाची पिता मुंगडू राम कवाची, 35 वर्ष जाति-माड़िया, निवासी-डेंगलपुट्टीपारा गोमागाल, थाना ओरछा ( गोमागाल मिलिशिया सदस्य)
  3. मिरिया धु्रवा पिता स्व. पण्डरू धु्रवा उम्र-32 वर्ष जाति-माड़िया, निवासी धुरबेड़ा, थाना ओरछा (धुरबेड़ा मिलिशिया सदस्य)
  4. नाचू धु्रवा पिता कारू राम धु्रवा, 22 वर्ष जाति-माड़िया, निवासी गोमागाल, थाना ओरछा ( गोमागाल मिलिशिया सदस्य)
  5. पीसो कवाची पिता बोन्दू कवाची उम्र-44 वर्ष जाति-माड़िया, निवासी डेंगलपुट्टीपारा गोमागाल, थाना ओरछा ( गोमागाल मिलिशिया सदस्य) बताये। गिरफ्तार नक्सली बुधराम कवाची उर्फ दोर्दी के विरूद्ध राज्य शासन द्वारा पद के अनुसार 05 लाख रू. का ईनाम घोषित है।

गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से भरमार बंदूक-03 नग, पीट्ठू-01 नग, साॅल्डरिंग आॅयरन-04 नग, नक्सली साहित्य-02 नग, काॅपी-01 नग, डेटोनेटर-06 नग, बैटरी-01 नग, स्वीच-01 नग, कनेक्टर-01 नग बरामद किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा दिनांक-01.06.2021 को घटना की थाना ओरछा में अपराध क्रमांक-09/2021 धारा-307,147,148,149 भादवि, 25, 27 आम्र्स एक्ट 3,4 विपअ कायम कर सभी 05 नक्सलियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button