पाइप लाइन फटने से बाजार हुआ जलमग्न….लाखो लीटर पीने का पानी बहा…..

बिलासपुर–जरा सी लापरवाही के कारण लाखो लीटर पानी सड़को में बह गया।आपको बताते चले की शनिचरी बाजार रपटा के पास स्थित विशालकाय पानी टंकी से गोंडपारा और आस पास के क्षेत्र में इस पानी टंकी से जल आपूर्ति की जाती है।रविवार को लगभग दस बजे पानी टंकी से निकलने वाली पाइप लाइन वह अचानक फूट फड़ी और देखते ही देखते आस पास पानी भरने लगा।जिसके बाद पानी ने अपना रास्ता बनाते हुए बहने लगा।पाइप के अचानक फटने से पूरा बाजार जल मग्न हो गया।वही दुकान लगा चुके दुकानदारों की दुकान में पानी घुसने लगा।पानी भरने के कारण अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था।पाइप से निकलने वाला पानी बहुत ही तेज गति के साथ निकल कर सड़क में बह रहा था जिसे देखकर यह लग रहा था कि जैसे यहां पर अच्छी खासी बारिश हुई हो।

कारण स्पष्ट नहीं हुआ

जल आपूर्ति की मुख्य पाइप फटने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।लेकिन आस पास के लोगों का यह कहना की हफ्ता दस दिन पूर्व से वाल्मीकि चौक से बिलासा चौक तक सड़क के एक तरफ खोदाई का काम हुआ था।जिसके बाद इसमें मुरूम डाल कर इसे छोड़ दिया गया।लगता है उसी खोदाई में पाइप क्षतिग्रस्त हुई होगी।सड़क बनाने वाले और नगर निगम के द्वारा ध्यान दिया गया नहीं जिसके कारण पानी का प्रेशर बढ़ा और पाइप फट गई।यह एक बहुत बड़ी चूक है।

कर्मचारी अधिकारी रहे नदारद

पाइप फटने के बाद पूरा बाजार जलमग्न हो गया।और आस पास दुकानदारों अफरा तफरी मची हुई थी।लगातार पानी का बहाव बना हुआ था।जबकि कुछ ही दूरी में निगम का जोन कार्यालय है।उसके बाद इस स्थान में खबर लिखे जाने तक कोई भी निगम का आला अधिकारी नहीं पहुंचे।

Related Articles

Back to top button