
बिलासपुर पुलिस की असामाजिक तत्वों पर बड़ी कार्यवाही,72 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस का असामाजिक तत्वों पर चलाया महा अभियान।बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले में किया गया कॉम्बिंग गश्त ।
अलग अलग 4 पार्टियों के द्वारा शहर के चारो दिशाओ में कार्यवाही की गई ।जिनके द्वारा विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियों, निगरानी, गुंडा बदमाशों तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब खोरी करने वालों संदिग्ध व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
पुलिस की इस संयुक्त कार्यवाही से असामाजिक तत्व तथा फरार आरोपियों पर रात भर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।गस्त के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी करने वाले व्यक्तियों पर कुल 36 प्रकरणों में 40 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई गश्त के दौरान पुलिस टीम के द्वारा 03 स्थाई वारंटी,12 गिरफ्तारी वारंटी तथा अलग अलग थानों के 15 मामलों में फरार 20 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । पकड़े गए आरोपियों में हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी तथा अन्य गंभीर मामलों के फरार आरोपी शामिल है इसके साथ पुलिस पार्टी द्वारा रात में संदिग्ध हालत में घूमने वाले 13 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया।
विभिन्न थाना क्षेत्रों के लगभग 72 निगरानी बदमाश 83गुंडा बदमाशो की भी रात्रि में चेकिंग की गई और उन्हें आपराधिक असामाजिक कार्यो से दूर रहने की हिदायत दी गई ।