तपती धुप और गर्मी में घुम घुम कर युवा कार्यकर्ता प्रभात राय पिला रहे पानी
बिलासपुर-ग्रीष्मकालीन में तेज गर्मी के साथ अब उष्णता बढ़ती जा रही है।लोगों के चेहरों में गर्मी के वजह से थकान जल्दी से आने लगी है और गले की प्यास बुझने का नाम नहीं लेती। इस गर्मी में सबसे ज्यादा राहत देती है।वह है शीतल और ठंडा पानी जो तपती धूप में हर व्यक्ति को सबसे ज्यादा पानी ही राहत देती है।बढ़ती तपती गर्मी और धूप को को देखते हुए प्रभात राय और उनके साथी शहर मे घुम घुम कर पानी पिलाने का कार्य कर रहे हैं।
जिससे कोई भी व्यक्ति प्यासा ना रहे इसी सब को ध्यान मे रखते हुए शहर हो या गांव तक ठेला से व्यवसाय करने वाले लोगो को भी पानी का बाटल वितरण किया गया और कहते हैं ना गर्मी मे अगर प्यासे का पानी मिल जाये तो उससे बड़ा अमृत नही होता सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात राय ने इस समस्या को देखते हुए आम नागरिकों के बीच में पानी के बॉटल उपलब्ध कराने के लिए लोगों के बीच जाकर उन्हें पानी उपलब्ध कराया। जो इस गर्मी में हर लोगों को राहत और संतुष्टि प्राप्त हुई।इसमें मुख्य रूप से दीपेन्द्र मिश्रा,रोहित गुप्ता,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रभात राय के इस कार्य से हर नागरिक और हर प्यासा उनके इस मानवता भरे नेक कार्य के लिए उन्हे काफी सराहा और उन्हें शुभकामनाएं दी।