समाज के लिए मिसाल बन रहे नन्हें समाजसेवी आरव और राजवीर.. रक्तदान शिविर में बने वालंटियर… खुद के जोड़े हुए पैसे से स्कूल को देगें बोर्ड

बिलासपुर–मानव सेवा ईश्वर की सेवा के समान मानी जाती है और अगर जनसेवा की भावना बचपन से ही आ जाए तो इससे बेहतर एक सभ्य समाज के लिए और कुछ नहीं हो सकता।

बिलासपुर में समाज की सेवा करने वाले समाजसेवियो द्वारा अलग-अलग समय पर अलग-अलग आयोजन अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया जाता है।लेकिन अब समाज सेवा सिर्फ बड़ों का एक कर्तव्य नहीं रह गया।

बल्कि छोटी उम्र के बच्चे भी अपनी सहभागिता से समाज में मिसाल पेश कर रहे हैं।

बिलासपुर में रहने वाले ऐसे ही 2 बच्चे छोटी सी उम्र में समाज को नई दिशा दिखाने की राह पर चलते नजर आ रहे हैं। दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के निजी होटल और राजीव प्लाजा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जहां बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया।वहीं कार्यक्रम के दौरान 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाले आरव खंडूजा और 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले राजवीर लाठ ने रक्तदान करने आए लोगों को प्रेरित करने के साथ-साथ वॉलिंटियर का कार्य किया।इसके अलावा दोनों बच्चों ने पर्यावरण के संबंध में वृक्षारोपण की महत्ता पर जानकारी प्रदान की।इतना ही नहीं दोनों बच्चों द्वारा बिलासपुर के तारबाहर में स्थित घोड़ादाना स्कूल को अपने जोड़े हुए पैसों से 4 ग्रीन बोर्ड और एक नोटिस बोर्ड की सहायता भी प्रदान करने वाले हैं।पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की संस्थापिका पायल लाठ ने जानकारी देते हुए बताया कि, बालपन में ही समाज के प्रति ऐसे जिम्मेदारी समाज के लिए मिशाल पेश करेंगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य तैयार करने की ओर सकारात्मक भूमिका भी निभायेगी।

Related Articles

Back to top button