
पुरानी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या…..इलाके में सनसनी पुराने विवाद में वारदात….. फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस…..
बिलासपुर–सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। कर्बला मनोहर टॉकीज के पास रहने वाले सानू उर्फ अमन खान (उम्र 25 वर्ष) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सानू उर्फ अमन खान का कुछ युवकों के साथ पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आज शाम करीब 6 से 6:30 बजे के बीच शनिचरी बाजार से हैप्पी स्ट्रीट जाने वाली सड़क पर कुछ युवकों ने उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है।
फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।



