जी श्रीकांत की आतिशी बल्लेबाजी और आशीष पांडे के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत बिलासपुर ब्लू के लगातार दूसरी जीत के साथ पहुचा सेमीफाइनल में….. ( मेंस सीनियर प्लेज ग्रुप T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025)

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस सीनियर प्लेट ग्रुप टी 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की बिलासपुर ब्लू अपना दूसरा मैच सरगुजा के मध्य रायपुर के आरडीसीए मैदान खेला।बिलासपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 232 से बनाया।वही बिलासपुर ब्लू के प्रारंभिक बल्लेबाज जी श्रीकांत और आशीष पांडे के मध्य 135 रनों की साझेदारी की बदौलत शानदार और विशाल स्कोर खड़ा किया। बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जी श्रीकांत ने आतिशी और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद में 12 चौके और छह छक्कों की मदद से 96 रन बनाएं और साथ में आशीष पांडे ने भी 26 गेंद में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रनों का योगदान दिया और परिवेश धर ने भी 39 रनों का योगदान दिया।सरगुजा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौम्या केसरी ने तीन विकेट हर्ष दुबे आयुष सिंह और रोहित यादव ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

इसके पश्चात सरगुजा ने 233 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी करते हुए और राहुल प्रधान के शानदार बल्लेबाजी के बावजूद भी सरगुजा ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 212 रन ही बना पाई। सरगुजा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल प्रधान ने 39 गेंद में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 91 रनों की पारी खेली इसके अलावा हर्ष दुबे ने 33 और कृष चोपड़ा ने 26 रनों का योगदान दियाबिलासपुर ब्लू की ओर से आशीष पांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लेते हुए चार बहुमूल्य विकेट प्राप्त किया इसके अलावा वासुदेव बरेठ और ओम वैष्णव ने दो-दो विकेट प्राप्त किया ।इस तरह बिलासपुर ब्लू ने सरगुजा को 20 रनों से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई ।बिलासपुर ब्लू अपना सेमी फाइनल मैच 22 अप्रैल को जशपुर के मध्य रायपुर के आरडीसीए मैदान में खेलने उतरेगी।मैच के निर्णायक उदित बख्शी और जिगर बावरिया थे स्कोरर मनोज तिवारी और ऑब्जर्वर नवीन श्रीवास्तव थे बिलासपुर ब्लू टीम के कोच सुशांत शुक्ला है।

Related Articles

Back to top button