पुलिस क्वाटर में आरक्षक की पत्नी ने लगाई फांसी
आरक्षक की पत्नी ने पुलिस क्वाटर में फांसी लगाकर की आत्महत्या।मामला जांजगीर क्षेत्र है।। जहाँ जांजगीर में पदस्थ आरक्षक युगेश पटेल जो कि पुलिस आवासीय परिसर निलयम में बने शासकीय क्वाटर अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा है, जो कल रात आरक्षक युगेश पटेल की पत्नी सीमा पटेल जिसकी उम्र 28 वर्ष है जो कि घर मे ही लगे पंखा में फाँसी लगा ली है आरक्षक युगेश पटेल के द्वारा थाना सिटी कोतवाली सूचना दिया।। वही इस घटना के संबंध में एसडीओपी जांजगीर दिनेश्वरी नंद ने बताया कि जब वह पुलिस की टीम वह पहुची और पूछताछ की गई तो उसके आरक्षक युगेश पटेल ने बताया कि वह शासकीय क्वाटर में लगभग 6 महीने पूर्व आया था और यहाँ आने के बाद उसकी पत्नी को क्वाटर पसंद नही आ रहा था उसी बात से हो परेशान थी और डिप्रेशन में थी उसी के कारण यह कदम उठाया गया है और फांसी लगा ली गई।। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पी एम के लिए भेज दिया।।वही पी एम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा तब आगे की कार्यवाही जाएगी।।