तेरहवे छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय रोलर (स्केटिंग) प्रतियोगिता का बिलासपुर में हुआ शानदार समापन
बिलासपुर–तेरहवे छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के तीसरे एवं अंतिम दिन हुआ पुरस्कार वितरण करीब 250 बच्चों ने लिया भाग,जिसमे 40 बच्चे बिलासपुर के विजेता रहे जिनमे गोल्ड मैडल जितने वाले बच्चे पुनीत माड़ेवार,अविका गुप्ता,नैवेद्य पाण्डेय,जिज्ञासा अग्रवाल रहे।
कार्यक्रम को पूरी जवाबदारी से छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव किशोर भंडारी ,कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह एवं बिलासपुर जिले के रोलर स्केटिंग एशोसिएशन के अध्यक्ष निलेश माड़ेवार , उपाध्यक्ष सीमा पाण्डेय एवं उनकी पूरी टीम ने किया।
25 कोच ने अपना पूरा योगदान देते हुए पूरी सक्रियता एवं निष्पक्षता के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न कराया ,निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, सभापति शेख नजरुद्दीन ,कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ,समाजसेवी अजय श्रीवास्तव ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला एवं नगर निगम का पूरे सहयोग से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
3-3 गोल्ड मैडल जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुए पुनीत माड़ेवार ने अपने माता पिता निलेश माड़ेवार – पूनम माड़ेवार एवं अविका गुप्ता ने अपने माता पिता अमित गुप्ता-रागिनी गुप्ता फ्यूज़न क्लब की अध्यक्ष सीमा पाण्डेय,कोच ए. फ्रेंकलिन को श्रेय दिया है।
अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मोहाली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता होना है ,जो बच्चे राज्य प्रतियोगिता में जीते है वो अप्रैल में मोहाली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी निभाएंगे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एम.डी. रेड्डी ,किशोर भंडारी ,दलजीत सिंह ,निलेश माड़ेवार ,सीमा पाण्डेय ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी।