सट्टे की दुनिया का बदनाम बादशाह आखिकार चढ़ा पुलिस के हत्थे.. कोतवाली पुलिस का चला सट्टे पर डण्डा
बिलासपुर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने जिले के बदनाम सट्टे के बादशाह को पकड़ने में सफलता हासिल की है.. बता दें कि कोतवाली पुलिस ने करियर पॉइंट के स्कूल मध्य 20-20 क्रिकेट के पीछे पास में दिनेश टेकवानी, अमित वाधवानी और यारा खान को पीसीएल दयालबंद के टूर्नामेंट क्रिकेट में हारजीत का दाव लगवा कर किकेट सट्टा खिलाते पकड़ा.. सट्टा के इन बदनाम बादशाहों द्वारा क्रिकेट के हर फॉर्मेट और हर सीजन टूर्नामेंट के दौरान सट्टा खिलाने का काम किया जाता रहा है.. पुलिस ने पकड़े गए खाई वालों के पास से 19580 रू नगदी नगदी के साथ एक नग LED टीवी, 1 नग लेपटॉप, 9 नग मोबाईल एवं
करोड़ो की सट्टा पट्टी बरामद की है.. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी दिनेश टेकवानी के तार जबलपुर शहडोल के सट्टा व्यापारियों से सीधे संबंध थे बिलासपुर में दिनेश द्वारा बड़े स्तर पर सट्टा पट्टी का काम किया जा रहा था.. आधुनिक जमाने में क्रिकेट मैं सट्टा खिलाने वाले सटोरिए FERNEXCH.COM, Wazirbook.com, monyexch.com के जरिए सट्टा में पैसा लगाया जाता था..