निक़ाह का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई
लेकिन वह फिर वह एम टेक की पढ़ाई के लिए भोपाल चला गया और मेरे द्वारा उससे निकाह के लिए बोला तो वह इंकार करने लगा जिसके बाद युवती ने थाना तोरवा पहुँच आदिल बक्श के विरुद्ध धारा 376 ipc के तहत शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज़ कराई गई.घटना की जानकारी मिलने पर महिला संबंधी अपराध मे गंभीरता से कार्यवाही का निर्देश पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के साथ साथ सभी वरिष्ठ अधिकारिओ द्वारा दिया गया।।ने टीम बनाकर बिना विलंब किये कोतमा mp से तत्काल 24 घंरे अंदर ही तोरवा पुलिस ने आदिल बख्स पिता साकिर खान उम्र26 वर्ष पता कोतमा इस्लाम गंज अनूपपुर मध्य प्रदेश निवासी को ग्रिफ्तार कर तोरवा थाना लाया गया जहाँ उसे न्ययालय में पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में महिला प्र.आर. संगीता नेताम, आर वीरेन्द निषाद इनका कार्य सराहनीय रहा जो कठिन परिस्थितियों में जाकर बिना समय गवाएं आरोपी को धरदबोचा।