अवैध शराब की बिक्री से परेशान होकर गांव की ग्रामीण महिलाएं पहुंची थाने पुलिस से की मदद की गुहार
रतनपुर ग्रामीण क्षेत्र के उमरिया दादर की महिलाएं अवैध शराब बिक्री बंद कराने को लेकर बड़ी संख्या में थाना पहुंची जहां उन्होंने रतनपुर थाने में ज्ञापन सौंपते हुए अवैध शराब बिक्री बंद कराने सहयोग करने की गुहार लगाई,रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया दादर की महिलाएं बड़ी संख्या मे रतनपुर थाना पहुंची। इस गांव की महिला समूह के महिलाओं ने पुलिस से गुहार लगाई कि वह तत्काल उनके गांव में शराब की बिक्री बन्द करवाए क्योंकि ग्राम उमरिया दादर में भारी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की वजह से सर्वाधिक परेशान महिलाएं ही हो रही है।
एक तरफ उनके पति और यहां तक बच्चे भी शराब की लत में डूब कर घर को तबाह कर रहे हैं, तो वहीं शराबी पतियों की वजह से पत्नियों को मारपीट भी सहन करनी पड़ती है । जिसके खिलाफ महिला समिति का गठन किया गया है ,जो अपने जान जोखिम में डालकर अक्सर शराब पकड़ती भी हैं। महिलाओं की कोशिशों की वजह से ही गांव में 75% सुधार आ चुका है लेकिन अभी गांव को शराब मुक्त नहीं किया जा सका है। शराब के कारोबार में जुटे लोग और शराबी दोनों ही महिला समूह को अपना दुश्मन समझते हैं ।
इसी कारण उन पर आए दिन हमले भी होते हैं। महिलाओं को इस बात की भी परेशानी है कि उनके द्वारा शराब के संबंध में जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस का सहयोग नहीं मिलता । इसी कारण महिला समूह द्वारा रतनपुर थाने में आवेदन देकर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह से गुहार लगाई गई कि भविष्य में जब भी उनके द्वारा अवैध शराब के खिलाफ किसी तरह की सूचना पुलिस को दी जाए तो उनके द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाए।अगर इन्हें पुलिस की मदद मिल जाए तो गांव में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री बंद हो सकती है ,