
पंचायत राशि का गोलमोल किये जाने को लेकर कलेक्टर से ग्रामीणों ने लगाई गुहार
बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत अंतर्गत घोड़गड़ी पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि उनके पंचायत में लगभग 12 लाख रुपए की लागत का हेर फेर किया गया।

इसको लेकर आज पंचायत के लोगों के द्वारा बलरामपुर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है और जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में अपर कलेक्टर विजय कुमार कुजूर ने कहा की शिकायत आई है शिकायत के उपरांत हमने जिला पंचायत शाखा को जांच के लिए भेज दिया है जांच उपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।




