52 परियों पर दांव लगाते हुए 12 आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने पकड़ा.. 10,500 रुपए का पकड़ाया जुआ..
एक और बढ़ती महंगाई और कोरोना वैश्विक महामारी ने लोगों की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव डाला है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस दौर पर भी 52 परियों से इश्क लगाना नहीं छोड़ रहे हैं नया मामला रतनपुर थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोदईया ओकलाही पारा का है.. जहां शिवकुटी भवन के पास करीब 12 लोग 52 परियों पर दांव लगा रहे थे.. सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा पकड़े गए जुआरियों के पास से कुल 10,500 रुपए बरामद किए गए..
पकड़े गए सारे जुआरी आस पास के ही थे इस कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में भी जहां एक ओर लोग अपनी चमारा की अर्थव्यवस्था से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस तरह के असामाजिक लोगों के द्वारा अपने परिवार का भरण पोषण करने को छोड़ जुए में दांव लगाने के मामले सामने आ रहे हैं..