शहर के हर कोने में कोरोना का वार.. हर तरफ मच रहा हाहाकार.. कुछ तो करो सरकार.. न्यायधानी में आज मिले इतने मरीज..
बिलासपुर शहर में कोरोना का तांडव देखने को मिल रहा है.. पूरे प्रदेश के साथ बिलासपुर में भी तेजी के साथ कोरोना का संक्रमण फैल रहा है.. इस बार ट्रैवल हिस्ट्री प्रभावी नहीं है, उसकी बजाय कम्युनिटी स्प्रेड से ही कोरोना फैलता दिख रहा है, जो कि.. सबसे खतरनाक पड़ाव माना जा रहा है.. हर दिन पिछले के मुकाबले सिर्फ बढ़ते ही जा रहे हैं शहर की जनता की लापरवाही और जिला प्रशासन की नाकामी के बाद शहर पूरी तरह कोरोना के चपेट में आ चुका है.. बिलासपुर शहर के हर कोने से कोरोना पॉजिटिव थोक के हिसाब से निकल कर सामने आ रहे हैं.. आज की बात करें तो पिछले कुछ दिनों के मुकाबले में थोड़े कम मरीज मिले है.. कोरोना के बिलासपुर जिले में आज 91 नए मामले निकल कर सामने आए हैं.. इनमें पुलिसकर्मी से लेकर सिम्स अस्पताल के हॉस्टल में रहने वाले समेत शहर के तालापारा, तारबाहर, गोड़पारा, हाइकोर्ट परिसर, शुभम विहार समेत हर हिस्से से मिले मरीज शामिल है जिले में आज मिले मरीजों में शहर से कुल 65 मरीज निकलकर सामने आएं है.. वहीं मस्तूरी से 04, बिल्हा से 06, तखतपुर से 03, कोटा से 04 और रतनपुर 05 और नगरपंचायत बोदरी से 02 मरीज मिले हैं.. आज मिले कोरोना संक्रमितों में पुरूष मरीजों की संख्या 65 रहीं वहीँ 26 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई है..