गोवंश की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बजरंग दल का आरोप की गौ तस्करी करने वाले हैं आरोपी
बिलासपुर–गोवंश की हत्या कर उसके शव को पन्नी में पैक कर अलग-अलग इलाकों में छुपाने वाले दो आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।वही इस घटना में प्रयुक्त औजार और वाहन को जप्त किया गया।आपको बता दे कि दरअसल पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के मुरूम खदान इलाके का है।
जहां चिकन दुकान चलाने वाले आरोपी शेख अब्दुल कासिम पिता सैफ अब्दुल हनीफ द्वारा अपने साथी सोनू केवट के साथ मिलकर गोवंश बछड़े की शराब के नशे में हत्या कर शव के टुकड़े कर उसे अलग-अलग जगहों में छुपा दिया गया था मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचने की तैयारी की थी इसी दौरान बजरंग दल के लोग की शिकायत पाते ही थाने पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस की टीम के साथ मुरूम खदान पहुंचकर आरोपी की तलाश शुरू की शुरुआत में आरोपी भनक लगते ही मौके से फरार हो गए थे लेकिन पुलिस की तत्परता से मुख्य आरोपी को बिलासपुर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मसानगंज इलाके से आरोपी अपने रिश्तेदार के घर मे जाकर छिप गया था वही इसे आरोपी को पकड़ लिया गया।
सरकंडा पुलिस के थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में थे और गोवंश बछड़े के मांस का सेवन करने के लिए उन्होंने बछड़े की हत्या कर दी थी लेकिन इस पूरे मामले में बजरंग दल ने आरोपियों पर गौ तस्करी का संगीत आरोप लगाया है इतना ही नहीं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सरकंडा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन भी दिया जिसमें बताया गया कि क्षेत्र में गौ तस्करी की जा रही है एवं जिस तरह का मामला अभी आया है वह गौ तस्करों से जुड़ा हुआ है।पकड़े गए आरोपी के नाम आरोपी शेख अब्दुल कासिम पिता सैफ अब्दुल हनीफ उम्र 25 वर्ष निवासी अटल आवास अशोक नगर सरकंडा,सोनू केवट पिता दल्लु केवट उम्र 45वर्ष निवासी मेलापारा चांटीडीह सरकंडा।।