अपोलो अस्पताल में निशा की मौत के मामले पर राजपूत करणी सेना ने खोला मोर्चा.. दी उग्र आंदोलन की चेतावनी..
बिलासपुर शहर के सबसे विवादित अपोलो अस्पताल में हुई निशा सिंह की मौत का मामला गरमाने लगा है.. वहीं अब शहर के राजपूत करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है.. इन्होंने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूचना दी है कि.. 4 दिन के भीतर अगर दोषी डॉ.असाटी को अस्पताल प्रबंधन ने नोकरी से नहीं निकाला तो फिर उन्हें मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा.. अस्पताल का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.. अपने ज्ञापन में उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि.. 10 सितंबर को उनका यह विरोध प्रदर्शन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ होगा.. इस बीच उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि.. इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए.. ऐसे नहीं होने की स्थिति में मजबूरन बिलासपुर के राजपूत करणी सेना को आगे आकर संघर्ष करना होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होगी..