जिले में एक बार फिर छाया वैक्सीनेशन का संकट, वैक्सीन खत्म कब तक शुरू होगा टीकाकरण अधिकारियों को भी नहीं पता
बिलासपुर-जिले में एक बार फिर कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई है। इसके कारण जिले में आज वैक्सीनेशन पूरी तरह बंद रखा जाएगा वही लोगों को फिर से टीकाकरण के लिए भटकना पड़ सकता है।
जिले में पिछले कई महीनों से लगातार आए दिन वैक्सीनेशन का संकट खड़ा हो रहा है इसका मुख्य कारण है कि सरकार से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिल पाना जिले के लगभग 400 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है और बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिए लोगों का वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने टीका भी जल्द खत्म हो जा रहा है।
इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिले के टीकाकरण अधिकारी को यह भी नहीं पता कि वैक्सीन की अगली खेप कब मिल पाएगी क्योंकि अभी राजधानी में भी वैक्सीन लगभग खत्म हो चुकी है और जिस तरह शासन से वैक्सीन मिलती है वह इतनी कम होती है कि एक या 2 दिन ही टीकाकरण का अभियान चल पाता है।दूसरी तरफ हजारों की संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने के बाद वैक्सीन खत्म हो जाने की वजह से वापस जाना भी पड़ता है।जिले में अभी भी 50,000 से अधिक लोग ऐसे हैं जिन्हें दूसरा डोज लगना है। और वैक्सीन नहीं पहुंचने की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।