वनपरिक्षेत्र अधिकारी की नक्सलियों ने की हत्या.. एसपी ने की मामले घटना की पुष्टि..
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा एक बड़ी घटना सुनने को मिल रही है जानकारी के अनुसार बीजापुर वन परीक्षेत्र अधिकारी की नक्सलियों ने हत्या कर दी है बताया जा रहा है कि.. जांगला थाना क्षेत्र के कोन्ड्रोजी के स्कूल पारा में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है… बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है.. बता दें कि.. शाम 4 बजे के आसपास बीजापुर के मातवाड़ा वन क्षेत्र में भुगतान करने गए फारेस्ट रेंजर को नक्सलियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है.. पुलिस पार्टी ने रेंजर के शव को बरामद कर लिया है.. जानकारी के अनुसार इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के भैरमगढ़ परिक्षेत्र में पदस्थ थे..