वाहन से डीजल और चालको का मोबाइल चोरी करने तीन लोगों को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी और वाहन चालकों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।वही उनके पास से चोरी के डीजल और मोबाइल जप्त कर हिरासत में लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगल स्पंज आयरन फेक्ट्री के सामने पार्किंग में खडी वाहनो का डीजल एवं वाहन में सोये हुये चालको का मोबाईल, पर्स आदि चोरी की घटनाये कुछ दिनो से हो रही थी जिस पर तत्काल अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक,दीपक कुमार झा के निर्देेश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर दिनांक 07.10.2021 की रात में मुखबीर तैनात कर निगरानी किया गया जहां खडी ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 04 जेडी 7279 का डीजल टेंक नट खोलकर डीजल एवं सीजी 10 आर 4111 में सोये चालक का विवो कंपनी का मोबाईल चोरी कर मौके पे आरोपी सुरेश कुमार सोनवानी को पकडा गया प्रार्थी तिलकराम साहू के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 236/2021 धारा 379,34 भादवि कायम कर आरोपी से पुछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया जो कि आरोपी संजय घृतलहरे उर्फ कर्रा तथा जितेंद्र घृतलहरे के साथ मिलकर डीजल व मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया आरोपी सुरेश कुमार सोनवानी के कब्जे से चोरी की हुई डीजल एवं आरोपी संजय घृतलहरे के कब्जे से चोरी की हुई विवो कंपनी का मोबाईल कुल कीमती 12,000 रूपये को जप्त कर तीनो आरोपीयो को ग्रिफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।पकड़े गए आरोपी के नाम
1. सुरेश कुमार सोनवानी पिता राजाराम उम्र 24 साल साकिन टीना खोली बिल्हा थाना बिल्हा
2. संजय घृतलहरे पिता विश्राम उम्र 24 साल साकिन चितावर चैकी लवन थाना कसडोल जिला-बलौदा बाजार हाॅल मुकाम टीना खोली बिल्हा
3. जितेन्द्र घृतलहरे पिता विश्राम उम्र 25 साल साकिन चितावर चैकी लवन थाना कसडोल जिला-बलौदा बाजार हाॅल मुकाम टीना खोली बिल्हा जिला-बिलासपुर(छ.ग.)
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल, स0उ0नि0 एच आर वर्मा, आरक्षक रमेश यादव, राजकुमार पाटले का विशेष योगदान रहा।