
प्रहार–मादक गांजा के साथ एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे…..सकरी पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर–नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सकरी पुलिस ने गांजा के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।जहा आरोपी के पास अवैध रूप से रखे गांजा को बरामद कर जप्त किया गया है।सकरी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में एक युवक अवैध रूप से गांजा बेच रहा है।इस सूचना पर थाना स्तर पर टीम गठित कर छापा मार कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के पास से पुलिस ने दो सौ बीस ग्राम गांजा बरामद करते हुए उसे हिरासत में लिया।वही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर आरोपी दिनेश कुमार निर्मलकर पिता राजकुमार निर्मलकर उम्र 27 साल साकिन ग्राम लोखण्डी रामघाट के पास थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग. को न्यायलय में पेश किया गया।