आईजी डांगी ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने प्रवास के दौरान योग प्रदर्शन के साथ करवाया स्टाफ व स्थानीय युवाओ को योग
छत्तीसगढ़-आईजी रतन लाल डांगी ने स्वास्थ्य के प्रति स्टाफ को जागरूक करने के लिये जांजगीर जिले के पुलिस लाइन में बुधवार की सुबह 1घन्टे योग प्रदर्शन करने के साथ ही स्टाफ को योग अभ्यास करवाया। आईजी का मानना है।
कि मानव मस्तिष्क एसा हैं कि किसी को मौखिक कहने के बजाय यदि कर के दिखाया जाए तो उसका ज्यादा प्रभाव पड़ता हैं।
आईजी लगातार स्टाफ के साथ ही युवाओ को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये सोशल मीडिया पर अपने फिजिकल एक्टिविटी की पोस्ट करते रहते हैं। इसी क्रम में जांजगीर जिले पहुचे रेंज आईजी रतन लाल डांगी ने वहां के पुलिस लाइन में बुधवार की सुबह 6.30 से 7.30 तक के योग अभ्यास का प्रदर्शन करने के साथ ही स्टाफ को भी योगा करवाया।
उनके योग प्रदर्शन को देखने के लिये बड़ी संख्या में आसपास के स्थानीय युवाओ की भी भीड़ लग गयी। और उन्होंने भी आईजी डांगी से प्रेरित हो कर योगा किया।