अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओ ने जिलाधीश को सौपा ज्ञापन, चेम्बर के सामने खड़े होकर बजाएं शंख लगाए नारे
बिलासपुर – अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट व रायगढ़ में 5 वकीलों की गिरफ्तारी को लेकर जिले के अधिवक्ताओं ने आज राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौपा। इस दौरान अधिवक्ताओ ने कलेक्टर के चेम्बर के सामने कलेक्टर को बुलाने के लिये जम कर नारेबाजी की और शंख बजाए हालांकि कलेक्टर इस दौरान दौरे में थे।
दौरे से वापस लौट कर कलेक्टर ने अधिवक्ताओ से ज्ञापन सौपा। रायगढ़ मे राजस्व अधिकारियो व वकीलों के बीच हुए विवाद के बाद 5 अधिवक्ताओ की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया था।
जिसके विरोध में प्रदेश भर के अधिवक्ताओ के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। आज आंदोलन के क्रम में जिले भर के अधिवक्ताओं ने अपना काम बंद रखा और नेहरू चौक में धरना दिया। धरने के बाद अधिवक्ता ज्ञापन सौपने कलेक्ट्रेट पहुँचे, इस दौरान कलेक्टर दौरे पर थे। अधिवक्ताओ के द्वारा कलेक्टर के चेम्बर के सामने खड़े हो कर कलेक्टर को बुलाने के लिए जम कर नारेबाजी की। इस दौरान अधिवक्ताओ ने शंख भी बजाए और रघुपति राघव राजाराम भी गाया।
मंथन छोड़ कर निकले अधिवक्ता:-
दौरे से वापस आकर कलेक्टर ने अधिवक्ताओ को चर्चा हेतु मंथन सभा कक्ष में बुलाया। इस दौरान कलेक्टर के साथ एसएसपी पारुल माथुर भी उपस्थित थीं। मंथन में लगभग अधिकांश अधिवक्ता पहुँच चुके थे। पर तभी वकीलों का एक धड़ा बाहर सार्वजनिक तौर पर कलेक्टर से चर्चा कर ज्ञापन सौपने की मांग पर अड़ गया और मंथन में शामिल सभी अधिवक्ताओ को बाहर बुलवा लिया गया। जिसके बाद सभी अधिवक्ता मंथन कक्ष से बाहर निकल गए। तब कलेक्टर भी उनके साथ बाहर आये और उन्होंने अधिवक्ताओ से नारेबाजी के बीच चर्चा कर ज्ञापन लिया।
ज्ञापन सौपने के बाद अधिवक्ताओ ने बताया कि हमने रायगढ़ में गिरफ्तार अधिवक्ताओ की रिहाई,राजस्व न्यायालयों में भ्रष्टाचार खत्म करने,अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलकेटर को ज्ञापन सौपा हैं। अधिवक्ताओ ने बताया कि इसके साथ ही उन्होंने राजस्व न्यायालयों में पेंडिंग प्रकरणों की तरफ कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया हैं। अधिवक्ताओ के अनुसार कलेक्टर ने उन्हें डिस्ट्रिक कोर्ट आकर विस्तार से अधिवक्ताओ की समस्या पर चर्चा करने का आश्वासन दिया हैं।