रविन्द्र सिंह ने चुनाव में झोंकी पूरी ताकत,स्थानीय मतदाताओं से मांगा समर्थन
मरवाही चुनाव में विधायक वृहस्पति सिंह प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह ठाकुर ने आज कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव को जिताने स्थानीय मतदाताओं से जहां मिलकर चर्चा कर समर्थन माॅगे वही लालपुर लखनवाही हर्री कोटघर्रा में बैठक लेकर आगामी रणनीति पे चर्चा किये ।
प्रभारी वृहस्पति सिंह रविन्द्र सिंह ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के जिला बन जाने के बाद जहाँ स्थानीय जनो को रोजगार मिलेगा वही विकास के रास्ते खुलेगे । आज हमारे मुखिया भुपेश बघेल के दुर्गामी सोच के ही कारण महिला मजदूर किसान व युवाओ का चॉमुंखी विकास संभव हो पाया है ।
कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता समीर सिंह मुद्रीका सिंह प्रशांत पाण्डेय कमल राठौर अजय सोनी गुलशन सिंह सरपंच पप्पु कुमार भरत राठौर दिपक झा दिनेश सिरिया आशिष अग्रवाल लक्ष्मण राठौर फुलचंद मोर्चे बिनोद कुर्रे सहीत स्थानीय कांग्रेस के जन प्रतिनिधि शामिल थे ।