सरकंडा पुलिस ने कोरबा से चोरी का सरिया स्वराज माजदा में ले जाते आरोपी को पकड़ा.. लेकिन क्षेत्र में चल रहे अवैध कबाड़ के व्यापार पर कर्रवाई नहीं..
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21 सितंबर 2020 को सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि सीपत की ओर से एक सफेद रंग का स्वराज माजदा में कोरबा से चोरी का सरिया आ रहा है सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सरकंडा पुलिस की टीम मौके पर रवाना हुई और घेराबंदी कर सीपत की ओर से आ रही स्वराज माजदा सफेद रंग की cg11 एबी 1707 को रुकवा कर उसमें लोड सरिया के संबंध में वाहन चालक अश्वनी कुर्रे को मौके पर नोटिस देकर उक्त लोड वाहन में लोड सरिया के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु हिदायत दिया गया.. किंतु उसके द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज या बिल होना ना होना बताते हुए उक्त सरिया चोरी का होना स्वीकार किया.. आरोपी के कब्जे से स्वराज मजदा में लोड सरिया कीमती ₹100000 को वाहन के साथ जप्त किया गया है मामले में आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी को धारा 41(1-4) सीआरपीसी / 379 भारतीय दंड विधान के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया.. बहरहाल सरकंडा पुलिस ने भले ही अपनी सूचना तंत्र से चोरी का सामान लोड कर ले जाते वाहन को पकड़ कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन क्षेत्र में चल रहे दर्जन भर अवैध कबाड़ के व्यापारियों पर अब भी मेहरबान बनी हुई है जबकि शहर भर में चोरियों का लोहा और अन्य सामान आमतौर पर सरकंडा के कबाड़ियों के पास देखने को मिल जाता है..