आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर-आईपीएल क्रिकेट मैच में रुपया पैसे का दाव लगवा कर सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध सिटी कोतवाली पुलिस तथा साइबर यूनिट की संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक सटोरिया को ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
वही आरोपी के पास से एक 32 इंच का एलईडी टीवी एवं नगद रकम,एक मोबाइल तथा सट्टा पट्टी जप्त किया गया है।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 मार्च को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कोई व्यक्ति खटीक मोहल्ला टिकरापारा में वर्तमान में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर रुपयों पैसे का दाव लगवा कर सट्टा नामक जुआ खिला रहा है।इस सूचना पर सूचना तस्दीक एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु उप निरीक्षक मनीष कांत के हमराह आरक्षक 1116 गोकुल जांगड़े, साइबर यूनिट से उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा प्रधान आरक्षक देवमून सिंह , आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक दीपक उपाध्याय, आरक्षक बलवीर सिंह, के साथ रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान खटीक मोहल्ला टिकरापारा गए जहां पर बजरंगबली मंदिर के पास अजय खटीक पिता बसंत खटीक उम्र 34 साल निवासी बजरंगबली मंदिर के पास खटीक मोहल्ला टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर के द्वारा वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैच में पैसे का दाव लगवा कर सट्टा नामक जुआ खिला रहा था जिसके कब्जे से एक एम आई का 32 इंच का टीवी तथा ₹20000 नगद, और 5 लाख रूपिए के लगभग सट्टा पट्टी, एक ओप्पो का मोबाइल फोन, डॉट पेन जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध कारवाई किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मनीष कांत, उप निरीक्षक रविंद्र यादव, आरक्षक गोकुल जांगड़े आरक्षक प्रेम सूर्यवंशी साइबर यूनिट के उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा प्रधान आरक्षक देव मून सिंह , आरक्षाका अतुल सिंह आरक्षक दीपक उपाध्याय, आरक्षक बलवीर सिंह, निखिल जाधव विवेक राय,का विशेष योगदान रहा