जगदलपुर का शिशिर हुआ लापता.. मां का रो-रो कर बुरा हाल, परिजन परेशान.. अगर आपको नज़र आये तो जानकारी देने की कृपा करें..
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर का रहने वाला शिशिर मिश्रा पिछले 10 दिनों से लापता है.. पिछली बार 10 दिन पहले बिलासपुर में इसके काका के घर के बाहर देखा गया था.. उसके बाद से अब तक इसका कोई आता पता नही है.. बिलासपुर को इसके गायब होने की जानकारी दी गई है.. इस लड़के का नाम शिशिर मिश्रा है, और इसकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है.. इसका रंग गेहुवा है और कद 5 ft 6 इंच के आस पास है.. यह जगदलपुर के मारनाथ चर्च के पास शांतिनगर इलाके के राजीव गांधी वार्ड बताया जा रहा है.. इसके गायब होने के बाद से इसके परिजन शैलजा मिश्रा बहुत ज्यादा परेशान हैं.. रायपुर बिलासपुर सहित किसी भी जगह आपके आस पास कही भी यदि यह व्यक्ति दिखाई दे कृपया +91 98271 77004 इस नंबर पर तुरंत सूचित करें..