शहर बन्द के आखिरी दिन भी न्यायधानी में बड़ी संख्या में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज.. कल से खुलेंगी दुकाने, रहें जरा संभलकर..
कोरोना वैश्विक माहामारी के बढ़ते प्रकोप के वजह से पूरे प्रदेश के कई बड़े जिलों लॉकडाउन का दौर चल रहा है बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों के मिलने के मामले में कमी आती नहीं दिख रही है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में 22 सितंबर से लॉकडाउन लगाया गया है.. बावजूद इसके लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.. न्यायधानी बिलासपुर में नगर निगम और नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में बन्द के आखिरी दिन जिलेभर में 140 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.. बिलासपुर नगर निगम के गली मोहल्ले से मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.. आज मिले मरीजों की बात करें तो शहर के अलग-अलग इलाकों से कुल 92 मरीज निकल कर सामने आए हैं.. वहीं बिल्हा से 18, मस्तूरी से 9, तखतपुर से 5, रतनपुर से 10 और कोटा से 6 मरीज मिले हैं.. बिलासपुर जिला प्रशासन के द्वारा सख्त नियम के साथ लगाए गए लॉकडाउन के दौर में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है.. बता दे कि.. बिलासपुर में आज रात 12:00 बजे के बाद लॉकडाउन खत्म होने वाला है..