एनएसयूआई ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से उत्तर पुस्तिका निशुल्क प्रदान करने व परीक्षा शुल्क माफ कर राशि वापस करने की मांग की..
कोविड 19 महमारी को ध्यान में रखते हुए छात्रों की परीक्षा आनलाईन हो रही है.. जिसमे छात्रों को उत्तर पुस्तिका खरीद कर पोस्ट आफिस के माध्यम से भेजने का आदेश अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने जारी किया है जिसको ध्यान में रखते हुए एन एस यु आई बेलतरा बिलासपुर प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय को ज्ञापन दिया गया साथ ही साथ प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ने कहा कि.. जब विश्वविद्यालय के सभी छात्र पुर्व मे ही परीक्षा शुल्क की राशी जमा कर चुके हैं.. फिर छात्र खुद के खर्चे से उत्तर पुस्तिका का वहन कैसे कर सकेंगे और अटल विश्वविद्यालय के ज्यादातर छात्र ग्रामीण अंचल के दायरे में आते हैं.. कुलसचिव एवं रजिस्ट्रार से निवेदन है कि.. जल्द से जल्द छात्रों के खाते में परीक्षा शुल्क की राशी वापस करे या फिर पोस्ट आफिस एवं उत्तर पुस्तिका की शुल्क निशुल्क करे या विश्वविद्यालय वहन करे..
छात्र हित में अहम निर्णय लेवे छात्र संघ पुर्व उपाध्यक्ष शोहराब खान ने बताया कि.. छात्रों को उत्तर पुस्तिका खरीद कर पोस्ट आफिस जाकर जमा करने वाली शुल्क के तनाव से वे परीक्षा में ध्यान नही दे पा रहे है.. जिला महासचिव विवेक साहू ने भी बताया कि छात्रों को विश्वविधालय के नियमो ने संकट में डाल रखा है रोज कुछ ना कुछ नया आदेश जारी कर छात्रो को संकट में डालना गलत है एनएसयूआई पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय से निवेदन किया कि.. छात्रों के प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा से जुडे हुए सभी शुल्क को माफ करते हुए छात्र हित में अहम निर्णय लिया जाये..